वेब स्टोरी

Crime : एथलीट युवती से चलती कार में गैंगरेप, फेंका सड़क किनारे!
Crime : उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से एक खौफनाक वारदात सामने आई है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। एक 18 वर्षीय एथलीट युवती के साथ चलती कार में सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना शहर के लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र में हुई, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। पीड़िता वाराणसी में एक प्रशिक्षित एथलीट है, जो नियमित रूप से ट्रेनिंग करती थी। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी, जिसके साथ उसकी दोस्ती बढ़ गई। युवक ने उसे 2 अप्रैल को सिगरा इलाके के एक हुक्का बार में बुलाया, जहां दोनों ने वक्त बिताया। हुक्का बार से निकलने के बाद युवक ने भरोसे के बहाने अपनी दोस्त की कार में बैठा दिया, जिसमें पहले से ही कई युवक मौजूद थे।

Crime : चलती कार में हैवानियत

जैसे ही कार आगे बढ़ी, युवती को एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है। कार में मौजूद युवकों ने उसका मुंह बंद किया और चलती गाड़ी में उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी तो आरोपी उसे शहर के बाहरी इलाके में सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो गए। किसी तरह युवती वहां से अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376-डी, 342, 506 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह पूरी वारदात पहले से रची गई साजिश का हिस्सा थी।

Crime : इलाके में खलबली

इस वारदात ने वाराणसी जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक शहर की छवि को कलंकित कर दिया है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पीड़िता के लिए न्याय की मांग उठ रही है। सामाजिक संगठनों ने हुक्का बार पर भी सवाल उठाए हैं, जहां से पूरी घटना की शुरुआत हुई। पुलिस अब आरोपियों के मोबाइल, लोकेशन डेटा और हुक्का बार की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों के खिलाफ मजबूत सबूत जुटाए जा सकें और उन्हें जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जा सके। यह घटना ना सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि किस तरह नकली दोस्ती के नाम पर अपराधी युवतियों को अपने जाल में फंसाते हैं। अब पूरा शहर इस पीड़िता के साथ खड़ा है और एक ही मांग कर रहा है—जल्द से जल्द न्याय और दरिंदों को फांसी। Also Read : Crime : 11 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed