Corona Havoc : कोरोना के बढ़े मामले, फिर लगा Lockdown, यहां 8 लाख लोग फिर घरों में कैद | Nation One
Corona Havoc : कोरोना की दहशत से निजात पाकर दुनिया सामान्य स्तर पर आ ही रही थी कि चीन से एक बार फिर डराने वाली खबर सामने आ गई है। आपको बता दें चीन में कोरोना ने फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।
चीन के वुहान से उत्तर पश्चिम में कई शहरों में कोरोना के मामले एक बार फिर सामने आ रहे हैं। दिन पर दिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वुहान में लॉकडाउन लगा दिया गया है।
इन इलाकों में इमारतों को सील करते हुए तालाबंदी कर दी गई है। चीन में गुरूवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1000 से ज्यादा मामले सामने आए।
Corona Havoc : साल 2019 के अंत में वुहान में सबसे पहला लॉकडाउन
वुहान दुनिया का वो पहला शहर है, जहां कोरोना का पहला केस मिला था। इसके बाद पूरी दुनिया में कोरोना का आतंक फैला। साल 2019 के अंत में वुहान में सबसे पहला लॉकडाउन लगाया गया था। अब साल 2022 के अंत में भी लॉकडाउन लगने वाला पहला शहर वुहान ही है।
इस सप्ताह वुहान में कोरोना के 20-25 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि इस महामारी के पहले अनुभवों को देखते हुए यह संख्या मामूली है, लेकिन चीन में जीरो कोविड नीति लागू है।
इसलिए वहां तुरंत काबू करने के लिए लॉकडाउन व अन्य स्खत इंतजाम किए जाते हैं। जीरो कोविड नीति के तहत एक भी कोरोना संक्रमित मिलने पर पूरे इलाके में लॉकडाउन कर दिया जाता है।
Also Read : Corona Deaths : फिर बढ़ रही है कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या, WHO ने बताए दो प्रमुख कारण | Nation One