
Uttarakhand में सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के निरंतर प्रयास: CM धामी | Nation One
Uttarakhand : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड – जिसे अक्सर ‘ देवभूमि ‘ कहा जाता है – अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से प्रेरणा लेते हुए अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है । ” अयोध्या में भगवान राम के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण कर देश में एक नए सांस्कृतिक पुनर्जागरण की नींव रखने का काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा हुआ है।
इसके साथ ही ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसी पहल से हमारी स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिल रहा है। इससे प्रेरणा लेते हुए देवभूमि उत्तराखंड में सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं,” उन्होंने कहा। धामी ने गाजियाबाद में पर्वतीय प्रवासी जन-कल्याण समिति द्वारा आयोजित उत्तरायणी-मकरैंण महोत्सव में भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने उत्तरैणी-मकरैण महोत्सव में जनता का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि यह महोत्सव उत्तराखंड की संस्कृति, वेशभूषा, खान-पान और अपनेपन का संगम है। सीएम धामी ने कहा कि हमारी समृद्ध विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए आयोजकों द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि ऐसे महोत्सव हमारी सांस्कृतिक विरासत, लोक कला और लोक संगीत को बढ़ावा देने के साथ ही प्रवासियों उत्तराखंडियों को प्रेम के सूत्र में बांधने का काम भी करते हैं। महोत्सव में पारंपरिक हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद और उत्तराखंडी व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी से अपने पैतृक गांव, उत्तराखंड में स्थित पहाड़ों के विकास में सहभागिता करने की अपील की और कहा कि अपनी पैतृक भूमि में निवेश कर अपनी जन्मभूमि को आगे बढ़ाने के लिए स्वरोजगार और लघु उद्योगों को बढ़ावा देना होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रेल, हवाई सम्पर्क जैसे अनेक क्षेत्रों में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, भगवान बद्री विशाल के परिसर का मास्टर प्लान, चारों धामों में बारहमासी सड़कें, मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत मंदिरों की परिक्रमा जैसे अनेक क्षेत्रों में कार्य किए जा रहे हैं।
Also Read : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के ‘पहाड़ी’ वाले बयान पर Uttarakhand में उबाल, पढ़ें | Nation One