बिहार में मुफ्त कोरोना टीके की घोषणा पर चौतरफा घिरी भाजपा, चुनाव आयोग से की शिकायत | Nation One
पटनाः भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में राज्य के सभी नागरिकों को मुफ्त कोरोना का टीका देने का वादा क्या किया कि, राजद और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने उसे घेर लिया और कोरोना टीके के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को यह घोषणा की थी. दूसरी ओर, महाराष्ट्र के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने निर्वाचन आयोग से भाजपा की शिकायत कर इस पर संज्ञान लेने की मांग की है.
आपको बता दें, सीतारमण ने गुरुवार को पटना में भाजपा का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा था कि, बिहार की एनडीए सरकार ने कोरोना से लड़ाई में देश के सामने एक अच्छा उदाहरण पेश किया है. आईसीएमआर से मंजूरी मिलते ही बिहार के हर व्यक्ति को मुफ्त टीका दिया जाएगा. भाजपा ने इस वादे को घोषणापत्र में सबसे ऊपर रखा है. इसके साथ ही उन्होंने अगले पांच साल में 19 लाख नौकरी देने का वादा किया.वित्तमंत्री ने कहा, भाजपा ने जो वादा किया वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छह वर्ष में पूरा किया. बिहार के लोग सियासी रूप से संवेदनशील हैं. वे दलों का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड देखकर फैसला करते हैं.
इधर, भाजपा की इस घोषणा को भेदभावपूर्ण बताते हुए सामाजिक कार्यकर्ता साकेत गोखले ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है. आयोग को भेजे शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा, भाजपा का दावा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार की शक्तियों का दुरुपयोग है. यह घोषणा किसी भाजपा नेता ने नहीं बल्कि देश की वित्तमंत्री ने की है. चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.
राहुल बोले, टीके के लिए चुनावी तारीख देखें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घोषणा पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, भारत सरकार ने कोविड टीके के वितरण की घोषणा कर दी है. यह जानने के लिए कि टीका और झूठे वादे आपको कब मिलेंगे, कृपया अपने राज्य के चुनाव की तारीख देखें. वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें टीका….क्या निर्वाचन आयोग इस पर सवाल करेगा?
तेजस्वी ने कहा, टीका भाजपा का नहीं पूरे देश का
राजद के तेजस्वी यादव ने कहा कि, टीका भाजपा का नहीं बल्कि, पूरे देश का है. टीके के नाम पर राजनीति करने से पता चलता है कि भाजपा के पास बीमारी और मौत का डर बेचने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है.
हमने वादा किया, पूरा करेंगेः भूपेंद्र यादव
भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा, हमने बिहार में मुफ्त टीके का वादा किया है और हम वादा पूरा करेंगेय सभी भारतीयों को मामूली दाम पर टीका उपलब्ध कराया जाएगा. राज्य इसे मुफ्त कर सकते हैं. हम बिहार में करेंगे.
तमिलनाडु सरकार भी मुफ्त में देगी टीका
बिहार में भाजपा के वादे के बाद तमिलनाडु सरकार ने भी राज्य में सभी को मुफ्त कोराना टीका लगाने का वादा किया है. तमिलनाडु के सीएम के. पलानीस्वामी ने कहा, कोविड-19 का टीका तैयार होने पर राज्य के सभी लोगों को मुफ्त देंगे.