Mahakumbh मेला क्षेत्र का आज निरीक्षण करेंगे सीएम योगी, अफसरों को दे सकते हैं डेडलाइन | Nation One
Mahakumbh : 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंम्भ मेले की शुरुआत होने में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है. चार डेडलाइन देने के बाद भी महाकुंम्भ का किसी विभाग का काम पूरा नहीं हो सका है. यही कारण है कि सीएम योगी दिसम्बर माह में पांचवी बार प्रयागराज के दौरे पर मंगलवार को पहुँच रहे हैं. जहां पर सीएम योगी मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद अफ़सरो के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके साथ ही बायो सीएनजी प्लांट का उदघाटन भी सीएम योगी के द्वारा किया जाएगा.
आज दिन में करीब 12 बजे नैनी में हेलीकॉप्टर से पहुचेंगे. जहां से वो सीधे बायो सीएनजी प्लांट पर जाएंगे और उसका अनावरण करेंगे. जिसके बाद सीएम योगी मेला में बने ऐरावत घाट और त्रिवेणी संगम घाट संगम नोज का निरीक्षण करेंगे. जिसके बाद वो प्रयागराज मेला प्राधिकरण के दफ्तर में बने आईसीसीसी सभागार में अफ़सरों के साथ महाकुंम्भ के कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे.
इसी बैठक में सीएम योगी अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए अफसरों को अंतिम तारीख दे सकते हैं. क्योंकि अब महाकुंम्भ का पहला स्नान पर्व पौष पूर्णिमा 13 जनवरी को होगा जबकि पहला स्नान पर्व 14 जनवरी को होना है.
सीएम योगी के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अफसर देर रात तक बैठक करते रहे जबकि मेला क्षेत्र में सीएम के भ्रमण करने वाले क्षेत्रों में रात में भी कार्य किया गया जिससे कि सीएम को कहीं पर कोई कमी न दिखे.
महाकुम्भ से जुड़े कार्यों में तय समय से पूरा न होने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिसम्बर महीने में पांचवी बार प्रयागराज आएंगे. दिसम्बर महीने में इससे पहले क्रमशः 7,12,13 औऱ 23 को सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ में पधार चुके हैं और मेले से जुड़ी तैयारियों को नजदीकी से देखा. यही नहीं नवम्बर महीने के आखिरी में भी सीएम योगी मेले की तैयारियों को देखने के साथ स्थलीय निरीक्षण करने आये थे.
Mahakumbh के कार्यो को लेकर गंभीर हैं सीएम
महाकुंम्भ के कार्यों को समय से पूरा करवाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं वो मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों की लगातार प्रगति देखने आते रहे हैं. उन्होंने विभागों के सभी कामों को 30 दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया था.
हालांकि डेडलाइन बीतने के बाद भी मेला क्षेत्र में किसी विभाग का काम शत प्रतिशत तक पूरा नहीं हुआ है. जिससे लगता है कि सीएम योगी 31 दिसम्बर के दौरे के दिन अफसरों को सभी काम पूरा करने की अंतिम तारीख देंगे. जिससे 13 जनवरी को शुरू होने वाले महाकुंभ के पहले स्नान पर्व से पूर्व सभी कार्य पूरे हो जाएं.
Mahakumbh : सीएम करेंगे निर्णायक समीक्षा बैठक
सीएम योगी यमुनापार के नैनी में बने बायो सीएनजी प्लांट का उदघाटन करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी संगम ऐरावत घाट, संगम नोज घाट का निरीक्षण करने के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण में अफ़सरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. जिसके बाद फाफामऊ से सिटी को जोड़ने वाले गंगा पुल के बराबर में बन रहे अस्थायी स्टील ब्रिज के निर्माण का कार्य देखने भी जाएंगे.
Mahakumbh : बॉयो सीएनजी प्लांट का करेंगे उदघाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के नैनी में बनाये गए बायो सीएनजी प्लांट की शुरुआत करेंगे. इस प्लांट से हर दिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद तैयार होगी. प्रयागराज शहर में घरों, होटल, रेस्टोरेंट्स और विभिन्न मंदिरों से 200 टन गीला कचरा हर दिन निकलता है अब इसी कचरे से प्रयागराज नगर निगम 53 लाख रुपए सालाना कमाई करने वाला प्लांट तैयार कर चुका है. जिस प्लांट में कचरे में फेंके जाने वाले सब्जी, फल, फूल या जूठन से हर दिन 21500 किलो बायो सीएनजी और 209 टन जैविक खाद तैयार होगी.
सीएम योगी के हाथ से शुरू होने वाले इस बायो सीएनजी प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता 343 टन प्रति दिन की है जबकि अभी हर दिन प्लांट से 21.5 टन बायो सीएनजी के साथ 109 टन ठोस जैविक खाद और 100 टन तरल जैविक खाद भी बनायी जाएगी.
प्रयागराज नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि इस बायो सीएनजी प्लांट की स्थापना से नगर निगम को आय होगी. उसके साथ ही हर दिन 200 टन गीले कचरे का निस्तारण भी हो सकेगा. इसके अलावा शहर की हवा और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में यह प्लांट सहयोगी बनेगा.
Also Read : News : इस कंपनी ने भारतीयों को लगाया 800 करोड़ का चूना, ED की जांच में आया सामने | Nation One