वेब स्टोरी

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर सीएम धामी का भरोसा, जीत का दिया आशवासन
निर्वाचन आयोग के केदारनाथ उपचुनाव की घोषणा के बाद से ही सभी दलों ने तैयारी शुरु कर दी है. वही अब सुबे के मुख्य सीएम धामी ने जीत का दावा करते हुए बड़ा बयान दिया है। 20 नवंबर को होगा मतदान निर्वाचन आयोग ने केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान की तारीख 20 नवंबर तय की है। वही 23 नवंबर को मतगणना के बाद उपचुनाव के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। केदारनाथ उपचुनाव के लिए 22 अक्टूबर से नामंकन किया जाएगा जिसकी आखरी तारीख 29 अक्टूबर तय की गई है। सीएम धामी को उपचुनाव जीतने का भरोसा केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां पूरी हो चुकी है। वही सीएम धामी को पूरा विश्वास है कि केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत तय है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ प्रधानमंत्री मोदी के दिल में बसता है,वह जब से प्रधानमंत्री बने है तब से बाबा केदार की नगरी में विकास कर रहे हैं सीएम धामी ने ये भी कहा कि जब तक केदारनाथ को नया विधायक नहीं मिल जाता, तब तक वह केदारनाथ के विधायक के तौर पर वहां की जनता के लिए काम करेंगे। सीएम ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी अवश्य जीतेगी और वहां के विकास कार्य को और आगे ले जाने का काम करेगी।

You Might Also Like

Facebook Feed