सीएम भूपेश बघेल ने फरसपाल स्कूल के बच्चों से की मुलाकात, महनत लगन से पढ़ाई करने का दिया आशीर्वाद
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा जिले दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान उन्होनें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसपाल के छात्र-छात्राओं ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने इन स्कूली बच्चों से उनकी पढ़ाई और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के बारे में पूछा तथा लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई कर उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर इन छात्र- छात्राओं ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन कर संसदीय कार्यवाही को जानने- समझने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें: प्रदेश की उद्योग नीति में कृषि आधारित उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा: भूपेश बघेल
ज्ञात हो कि बीते 2 जनवरी को फरसपाल प्रवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन स्कूली बच्चों को अध्ययन भ्रमण पर राजधानी रायपुर आमंत्रित किया था। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला प्रशासन दन्तेवाड़ा द्वारा उक्त स्कूली बच्चों को अध्ययन भ्रमण पर राजधानी रायपुर भेजा गया था। इन स्कूली छात्र- छात्राओं को अपने अध्ययन भ्रमण के दौरान राजधानी रायपुर में ऊर्जा पार्क, नया रायपुर, पुरखोति मुक्तांगन, जंगल सफारी, मंत्रालय इत्यादि का अवलोकन कर करीब से देखने और जानने- समझने का अवसर मिला।