वेब स्टोरी

पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ ने की कई बड़ी घोषणाएं
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बड़ी घोषणाएं की जिनमें से पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता बढ़ाने की भी घोषणा की। विस्तार- मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ ने सोमवार को रिज़र्व पुलिस लाईन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि, बैरक में रहने वाले आरक्षियों के पुलिस अकोमेडेशन अलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि और राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, आहार समेत अन्य मदों के लिए अगले वित्तीय साल के बजट में 10 करोड़ रूपये बढ़ाने की घोषणा की है। इंन घोषणाओं पर प्रदेश सरकार 115 करोड़ रूपये का खर्च वहन करेगी। दो शहीद पुलिसकर्मियों को सीएम ने दी ऋद्धांजलि। -115 शहीद कार्मिकों के आश्रितों को दी 36.20 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता। -एक हज़ार से अधिक पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से किया गया सम्मानित। -गैंगस्टर एक्ट के तहत 77,811 अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई। -धार्मिक स्थलों से एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गये। योगी ने शहीद पुलिस कर्मियों को किया याद- सीएम योगी ने बहु मंज़िला आवास और प्रशासनिक भवन के रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रूपए के कारपस फंड की घोषणा की। वहीं अंतरराष्ट्रीय आयोजन में पुलिस बल पर आने वाले खर्च पर प्रस्तावित शुल्क लगाने की स्वीकृति की, जो पुलिस महानिदेशक के अधीन रहेगा साथ ही इसका सम्मान प्रस्तावित कारपस नियमावली के तहत किा जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया।

You Might Also Like

Facebook Feed