चंपावत : जनपद अब आपराधिक घटनाओं का गढ़ बन चुका है। बीते छह माह में जनपद में आज तीसरी हत्या का मामला सामने आया है। चंपावत जिले में सूखीढांग क्षेत्र के उदाली गांव में तीन लोगों की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
ज़रूर पढ़ें : VIDEO : इलाहाबाद में रिटायर्ड दरोगा की पीट-पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात
कुछ लोगों ने आज कृष्ण सिंह (60 वर्ष), पत्नी मनू देवी (45 वर्ष) व मां पार्वती देवी (85 वर्ष) की हत्या कर दी। मृतक के तीन पुत्र प्रकाश, भीम व सचिन गुजरात मे काम करते है।वहीं हत्या के बाद हत्यारों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर भी कर दिया है। हत्यारोपियों में एक पास के ही गांव का व्यक्ति है तथा दूसरा उसका साथी बताया जा रहा हैं। पकड़े गए आरोपियों में प्रीतम सिंह (34) पुत्र हुकुम सिंह निवासी तामली चंपावत व विशाल (20) पुत्र प्रेम सिंह निवासी हरिपुरकलां रायवाला हरिद्वार का रहने वाला है। हत्या के बाद से पूरे गांव में दहशत का मौहोल है।