बुलेट सवार शिक्षक को 50 मीटर घसीट ले गई कार, मौत
गुरुवार रात हल्द्वानी में बुलेट सवार 55 वर्षीय शिक्षक को एक तेज रफ्तार कार 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। उसके बाद शिक्षक नहर में गिर गया। हादसे में शिक्षक की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में भी आग लग गई। बाद में कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर थाना काठगोदाम और वनभूलपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
ग्रामसभा कुंवरपुर के प्रधान हरेंद्र बिष्ट ने बताया कि कुंवरपुर निवासी शिक्षक 55 वर्षीय प्रेम सिंह नगारी पुत्र स्वर्गीय खुशाल सिंह नगारी गुरुवार रात अपनी बुलेट बाइक से हल्द्वानी से घर आ रहे थे। इस बीच रात करीब 9.45 बजे कुंवरपुर चैराहे पर शिव मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार उन्हें बाइक सहित करीब पचास मीटर तक घसीटते हुए ले गई। इसके बाद शिक्षक नहर में गिर गया। हादसे में प्रेम सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में भी आग लग गई। स्थानीय लोगों के पहुंचने से पहले ही कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से हादसे के बारे में जानकारी जुटाई।
मोतीनगर इंटर कॉलेज में पीटीआई शिक्षक थे प्रेम सिंह
प्रधान हरेंद्र बिष्ट ने बताया कि प्रेम सिंह बरेली रोड स्थित मोतीनगर इंटर कॉलेज में पीटीआई शिक्षक थे। उनकी पत्नी भी सरकारी टीचर हैं, जो इस समय अल्मोड़ा जैती में तैनात हैं। उनकी दो बेटी और एक बेटा है।