उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, शुक्रवार को राज्य में 3 कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के बाद शनिवार यानी आज अभी तक दो और मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है। संक्रमितों में से 9 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है।
मामला हरिद्वार जिले का है, यहां 2 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, जिनमें एक महिला और एक पुरुष है। पुरुष हाथरस का रहने वाला मजदूर है जबकि महिला के पति का दोस्त जमात में शामिल होकर आया था। जिसके बाद महिला और उसके पति को क्वॉरेंटाइन किया गया था, महिला में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि पति में कोरोनावायरस संक्रमण नहीं है।
हरिद्वार की सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया है कि हाथरस के मजदूर को उसके चार अन्य साथियों के साथ रिलीफ कैम्प में रखा गया था, बाद में लक्षण आने के बाद उसे आइसोलेशन में रखा गया था। उसे मेला अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर भगवानपुर के मानक माजरा में 45 साल की महिला को कोरोना की पुष्टि हुई है।