World Cup से पहले PAK की टीम को बड़ा झटका, नहीं मिला भारत का वीजा | Nation One
World Cup : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले खिलाडि़यों के चोटिल होने से जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बेहद परेशान है। वही, अब उसकी विश्व कप की तैयारियों को भी झटका लगा है।
वीजा नहीं मिलने के कारण भारत में होने वाले विश्व कप से पाकिस्तान को दुबई में दो दिन का कैंप लगाने का प्लान रद्द करना पड़ा है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी 9 टीमों में से पाकिस्तान ही ऐसी टीम है, जिसे अभी तक भी वर्ल्ड कप के लिए वीजा नहीं मिल सका है।
World Cup : दुबई जाकर कैंप करने की योजना
दरअसल, ईसपीएनक्रिकेइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने वर्ल्ड कप से पहले पहले सोमवार 25 सितंबर को दुबई जाकर कैंप करने की योजना बनाई थी।
योजना के तहत उसे 27 सितंबर को हैदराबाद की फ्लाइट पकड़नी थी। क्योंकि पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप से पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड और 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में दो वॉर्मअप मैच खेलने हैं।
World Cup : पाकिस्तान टीम को अब तक नहीं मिला वीजा क्लीयरेंस
रिपोर्ट के अनुसार, वीजा नहीं मिलने की वजह से पाकिस्तान को दुबई में कैंप करने का प्लान रद्द करना पड़ा है। अब पाकिस्तान की टीम बुधवार को लाहौर से सीधे दुबई पहुंचेगी और फिर वीजा मिलते ही उसी दिन हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी।
पीसीबी के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और स्टाफ को हैदराबाद रवाना होने से पहले भारत से जरूरी वीजा की अनुमति मिल जाएगी।
World Cup : मुंबई आतंकी हमले के बाद से तनातनी
यहां बता दें कि वीजा में देरी की समस्या कोई नई नहीं है। 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच यात्रा सीमित ही रही है। इसके बाद से भारत बनाम पाकिस्तान के बीच सिर्फ एक द्विपक्षीय सीरीज हुई है।
जब पाकिस्तान की टीम 2012-13 में सीमित ओवरों की सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आई थी। वहीं, 2006 के बाद से भारतीय टीम ने द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाक का दौरा नहीं किया है।
World Cup : वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, सलमान अली आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उस्मान मीर, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम। ट्रैवलिंग रिजर्व : जमान खान, अबरार अहमद और मोहम्मद हारिस।
Also Read : NEWS : उत्तराखंड के इस युवा क्रिकेटर को 10 साल कैद की सजा, पढ़ें पूरी खबर | Nation One