बलरामपुर गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने सीएम से मांगे एक करोड़, दोषियों को फांसी | Nation One
बलरामपुरः उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित 7 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा. पीड़िता के परिजनों ने घटना में शामिल दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है. पीड़िता की मां की तरफ से दिए गए मांगपत्र में एक सरकारी आवास, पट्टे की जमीन, पीड़िता के भाई को सरकारी नौकरी और परिवार पर खतरे को देखते हुए एक शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की मांग की है.
अपर मुख्य सचिव से भी की थी यही मांग
इससे पूर्व रविवार को अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी और एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पिता के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की थी. तब भी परिजनों ने उनके सामने यही मांगें रखी थीं. आज जबकि, कलेक्ट्रेट में डीएम से मिलने पीडिता की मां, पीड़ित के नाना और पीड़िता के भाई गए थे. इस दौरान एसपी देवरंजन वर्मा और सीडीओ अमनदीप डुली भी मौजूद थे.
डीएम कृष्ण करुणेश ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार पीड़ित परिवार के सम्पर्क में है. आज इसी क्रम में परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र सौंपा है. डीएम ने आश्वासन दिया कि जो मांगें जिला प्रशासन स्तर की हैं, उसको शीघ्र ही निस्तारित कर दिया जायेगा. जो मांग शासन स्तर की हैं, उन्हें शासन के संज्ञान के लिए भेजा जा रहा है.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें, 29 सितम्बर को गैंसडी कोतवाली क्षेत्र में छात्रा का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. बाद में अस्पताल ले जाते समय पीड़िता की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़ित परिवार की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने परिवार को एक शस्त्र लाइसेन्स देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि अभियुक्तों की कस्टडी रिमान्ड के लिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया गया है.
एसपी ने कहा कि अभियुक्तों को कस्टडी में लेकर घटना के सम्बन्ध में और भी जानकारी लेकर दोषियों को शीघ ही कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.