Ayodhya : राम मंदिर से 7 किमी दूर बनेगा उत्तराखंड का अतिथि गृह, पढ़ें | Nation One
Ayodhya : अयोध्या में बनाए जा रहे भगवान राम के भव्य मंदिर के पास ही उत्तराखंड सरकार राज्य अतिथि गृह का निर्माण करेगी। राज्य अतिथि गृह के लिए राज्य सरकार ने जो भूमि चिह्नित की है, वह राम मंदिर से करीब सात किमी की दूरी पर है।
करीब साढ़े तीन किमी की एरियल दूरी पर स्थित चिह्नित स्थान के लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने ले आउट तैयार कर लिया है। इसी ले आउट के मुताबिक राज्य सरकार ने भूखंड का चयन किया है।
Ayodhya : अतिथि गृह बनाने के लिए एक ही स्थान तय
यूपी सरकार ने सभी राज्यों के अतिथि गृह बनाने के लिए एक ही स्थान तय किया है। राज्य संपत्ति विभाग की एक टीम पिछले दिनों अयोध्या से इस स्थान का निरीक्षण करके लौट आई है।
बता दे कि राज्य अतिथि के लिए उत्तराखंड सरकार ने 4000 वर्ग मीटर भूमि की डिमांड की है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भूमि आवंटन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। आवंटन से पहले उत्तरप्रदेश आवास विकास परिषद वहां मास्टर प्लान के तहत अवस्थापना तैयार कर रहा है।
Also Read : Ayodhya : राम मंदिर निर्माण की गति में तेजी, विवरण हुआ जारी, मीडिया पर लगी रोक | Nation One
NEWS : विश्वविद्यालयों को UGC का निर्देश, रैगिंग के खिलाफ उठाने होंगे सख्त कदम | Nation One