विश्व डेंगू दिवस पर डेंगू से रोकथाम के प्रति किया जागरूक
विश्व डेंगू दिवस पर बुधवार को जिला अस्पताल सभागार में सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी बीसी जोशी ने परिसर में मौजूद आशा कार्यकत्रियों को डेंगू के लक्षण और इससे बचाव को बरती जाने वाली सावधानी की विस्तार से जानकारी दी। कूलर की टंकी को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करने, साथ ही इसमें डीजल, पेट्रोल या फिर मिट्टी का तेल अवश्य डालने को कहा गया। घर के आसपास पानी एकत्र न होने देने की भी हिदायत दी। इसके साथ ही सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने को कहा गया।
उन्होंने आशाओं को घर-घर जाकर लोगों से घरों के आस पास सफाई रखने को जागरूक करने के निर्देश दिये। सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट ने कहा कि डेंगू से रोकथाम को हर व्यक्ति को खुद भी जागरूक होने की आवश्यकता है। यहां लक्ष्मी पोखरिया, शिखा दास, सरिता गुप्ता, कमला अधिकारी, ममता, सुरजीत कौर, रेनू पपनै, मधुवाला, ममता अरोरा, रेनू पाल, रीना सिंह, नीलम अरोरा, पूनम कश्यप, सीमा दास, गायत्री भगत, पार्वती सिंह, सपना, कृष्णा सिंह, सुनीता सिंह, हेमलता यादव आदि मौजूद रहे।
बागेश्वर में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली रैली
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर बुधवार को राइंका बागेश्वर के एनसीसी कैडेटों ने जनजागरूकता रैली निकाली। इस दौरान न रहेंगे मच्छर, न होगा डेंगू मलेरिया लिखे तख्तियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील भी की। एनसीसी अधिकारी दीप चंद्र जोशी के नेतृत्व में बुधवार को कैडेटों ने बिनवाल तिवाड़ी और नदीगांव में जन जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई रखना जरूरी है। गंदे पानी में मच्छर पलते हैं। घर के आसपास गंदगी नहीं होने दें। बारिश का पानी जमा नहीं होने दें। उन्होंने लोगों को डेंगू और मलेरिया के लक्षण भी बताए।