ऑटो चालक द्वारा इंजीनियरिंग की छात्रा को किडनैप करके दुष्कर्म की कोशिश | Nation One
तेलंगाना के घटकेशर पुलिस स्टेशन इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, कॉलेज से लौट रही इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ एक ऑटो रिक्शा चालक ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर छात्रा का किडनैप करके दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है।
मलकाजगिरी क्षेत्र के डीसीपी ने कहा कि सीएमआर इंजीनियरिंग कॉलेज से अपने सीनियर के साथ लौट रही छात्रा ने नगाराम चौरास्ते से अपने घर तक जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा पकड़ी। अकेली लड़की देख ऑटो रिक्शा चालक का बुरी नियत सामने आई। उसने छात्रा को उसके घर के सामने उतारने की जगह तेजी से आगे बढ़ने लगा।
छात्रा के कहने पर भी ऑटो रुकी नहीं, इसी बीच छात्रा ने अपने परिजनों को कॉल करके इन्फॉर्म की कि ऑटो नहीं रुककर तेजी से आगे बढ़ जा रही है। छात्रा ऑटो चालक पर संदेह व्यक्त की, घरवालों ने तुरंत 100 डायल करके पुलिस को सूचित किया, पुलिस उन्हें ढूंढना शुरू कर दी।
उन्होंने कहा कि आगे जाकर ऑटोरिक्सा से चालक ने दूसरे साथी के मदद से छात्रा को जबरदस्ती घसीटते हुए एक वैन में शिफ्ट किया और छात्रा द्वारा विरोध करने पर छात्रा को पीटा गया। फिर आगे जाकर घटकेशर रेलवे ट्रैक के निकट गए जहां और दो व्यक्ति इन्तेजार कर रहे थे, वे भी वैन में चढ़े। इसी बीच पुलिस को उधर आता देख वे वहां से निकलकर घटकेशर के बाहरी इलाके में आउटर रिंग रोड में छात्रा को छोड़कर चले गए। छात्रा के फोन ऑन रहने पर पुलिस को उसे ढूंढने में आसानी हुई।
ऑटो रिक्शा चालक के साथ चारों आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है। डीसीपी ने उन्हें ढूंढने के लिए 10 टीमों की गठन की है। पुलिस अस्पताल पहुंचकर छात्रा का बयान दर्ज किया हैं, छात्रा पूरी होश में नहीं है इसीलिए छात्रा के साथ क्या हुआ होश आने के बाद पता चलेगा, अभी पुलिस की जांच चल रही है। घटकेशर रेलवे ट्रैक के निकट छात्रा के साथ क्या हुआ अभी तक पता नहीं चला है। घायल छात्रा को पुलिस ने मेडिपल्ली स्थित क्योर अस्पताल में भर्ती कराया गया।