अमित शाह का मध्यप्रदेश में दो दिवसीय चुनावी दौरा, इन कार्यक्रमों में करेंगें शिरकत
भोपाल: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार से मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर है। आपको बता दे कि अमित शाह रविवार दोपहर 1.15 बजे दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे। शाह होशंगाबाद के गुप्ता ग्राउंड में सभा करने के बाद हेलिकॉप्टर से होशंगाबाद से भोपाल राजाभोज हवाईअड्डे पहुंचेंगे।
जरूर पढ़ें: छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत,तीन घायल…
अमित शाह सोमवार को सुबह 9.15 बजे प्रदेश कार्यालय से राजाभोज हवाईअड्डे पहुंचकर सुबह 10.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। खजुराहो से हेलिकॉप्टर द्वारा बीटीआई ग्राउंड, सतना पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिसके बाद यहीं से एस.ए.एफ ग्राउंड रीवा और वहां से हेलिकॉप्टर उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड डिडौरी पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे।