अमेरिकी ने किया Tibet की आजादी का समर्थन, आज बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से करेगा मुलाकात | Nation One
Tibet : भारत पहुंचा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल आज बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात करेगा। इससे पहले प्रतिनिधिमंडल धर्मशाला स्थित दलाई लामा मंदिर पहुंचा। वहीं, इस मुलाकात को लेकर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है और अमेरिका पर दुनिया को गलत संकेत भेजने और दलाई लामा धर्म की आड़ में चीन विरोधी अभियान चलाने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि अमेरिकी संसद में विदेशी मामलों के समिति के अध्यक्ष माइकल मैकोल की अगुवाई में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा था। यहां धर्मशाला में तिब्बती समुदाय द्वारा स्वागत किया गया। आज प्रतिनिधिमंडल दलाई लामा से मुलाकात करने के साथ ही भारत सरकार के अधिकारियों और अमेरिकी व्यवसायियों से भी मिलेगा।
Tibet : अमेरिका ने किया तिब्बत की आजादी का समर्थन
प्रतिनिधिमंडल में शामिल अमेरिकी संसद के प्रतिनिधि सदन की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी ने निर्वासित तिब्बत सरकार की संसद को संबोधित किया और तिब्बत की आजादी का समर्थन करते हुए उसे आजाद देश की मान्यता देने की भी बात कही है। इस प्रस्ताव को अमेरिका के निचले सदन में भी पास कर दिया गया है।
Also Read : News : मेंहदी की रस्म में नाचते-नाचते दुल्हन की हुई मौत, मातम में बदली खुशियां | Nation One
Weather Update : उत्तराखंड में फिर जारी हुआ भारी बारिश का रेड अलर्ट | Nation One