अली फजल ने साल 2020 में अपनी मां को खो दिया था । जिससे उभरना काफी मुश्किल था । बता दें कि 2021 में अली के नाना का निधन हुआ।
दोनो हादसो के बाद अली फजल टूट गए थे। अब उन्होंने दोनों के लिए मक्का और मदीना की यात्रा की। जहां उन्होंने अपने और अपनों के लिए दुआ भी मांगी। अली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है।
अपनो को खोने का दर्द बेहद दुख देता है। और इससे उभरना उतना ही मुश्किल है। ऐसा ही कुछ एक्टर अली फजल के साथ भी है। बता दें कि अपनी नई हॉलीवुड फिल्म Kandahar की शूटिंग पूरी करने के बाद अली यात्रा पर निकल गए। अली फजल ने अपनी इस यात्रा की एक झलक फैंस को दी है।
वहीं विडियो शेयर करते हुए अली फजल ने लिखा, ”मदीना और फिर मक्का। मेरे शूट को खत्म करने का तरीका था। मैं सही में कई तरह से सौभाग्यशाली हूं। कम से कम मुझे ऐसा सोचना पसंद है। ये मैंने अम्मा और नाना के लिए किया। मैं उनकी मौत से कभी उबर नहीं पाऊंगा। शायद उबरना जवाब नहीं है। बाद में हमें पता चल ही जाएगा लेकिन मैंने दुआ मांगी।
अपने और अपने आसपास के लोगों के लिए परिवार, दोस्तों और उन सभी लोगों के लिए जिन्हें प्यार की जरूरत है और सोचो क्या? यहां देने और पाने के लिए बहुत प्यार है.’
https://www.instagram.com/reel/CY6wA-OFeo6/?utm_source=ig_web_copy_link