लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अक्षय का बड़ा बयान, कहा- मैं बतौर ऐक्टर ही खुश हूं….

लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अक्षय का बड़ा बयान, कहा- मैं बतौर ऐक्टर ही खुश हूं....

मुबंई: लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान होने के बाद खबर आ रही थी कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी राजनीति में आ सकते हैं। वही कहा जा रहा था कि इस बार अभिनेता अक्षय कुमार भी लोकसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार भी खड़े हो सकते हैं। जिसके बाद इन अफवाहों को लेकर ऐक्टर का बयान सामने आया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में होली के रंग पर बारिश ने फेरा पानी, पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

एक इंटरव्यू के दौरान जब अक्षय से उनके पॉलिटिक्स में उतरने की खबरों को लेकर सवाल किया गया तो खिलाड़ी कुमार ने ऐसी किसी भी संभावना से साफ इनकार कर दिया। अक्षय कुमार ने कहा कि वह बतौर ऐक्टर ही खुश हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति उनका अजेंडा नहीं है। अक्षय ने साफ किया कि उनके विचार में वह पॉलिटिक्स में उतने अच्छे से काम या परफॉर्म नहीं कर सकेंगे जैसा वह बतौर ऐक्टर कर पा रहे हैं।