Agnipath Recruitment: ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर क्यों हो रहा बवाल, युवाओं ने सरकार से की ये मांग | Nation One
Agnipath Recruitment: केंद्र सरकार ने जब से सेना में भर्ती के लिए अपनी नई योजना का ऐलान किया है।
इसको लेकर युवाओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। दरअसल सरकार की ये योजना छात्रों को पसंद नहीं आ रही है।
तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती करने के लिए सरकार ‘अग्निपथ’ योजना लेकर आई है।
क्या होगा इस योजना के तहत
इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा औऱ इन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा।
वहीं जब ये 4 साल की सेवा पूरी हो जाएगी तब 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे बरकरार रखा जाएगा ।
हालांकि इस साल 46 हजार युवाओं की भर्ती की जाएगी।
योजना को लेकर क्या बोले रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह योजना को लेकर बोले कि अग्निपथ योजना से भारतीय युवाओं को सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा।
साथ ही भारत की सुरक्षा भी मजबूत होगी औऱ युवाओ को भी सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा।
Agnipath Recruitment: कैसे होगा विकल्प
जानकारी के लिए बता दें कि तीनों सेनाओं के लिए एक ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के जरिए एनरोलमेंट किया जाएगा।
स्पेशल रैलियां और मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में कैंपस इंटरव्यू जाएंगे । इस भर्ती के लिए आयु 17.5 साल से 21 साल के बीच होगी ।
क्या रहेगी सैलरी ?
बता दें कि अग्निवीरों को पहले साल 30 हजार रुपये सैलरी मिलेगी, जिसमें से 21 हजार रुपये हाथ में आएंगे।
वहीं दूसरे साल 33 हजार और तीसरे साल 36,500 और चौथे साल 40 हजार रुपये सैलरी रहेगी।
साथ ही सेवा से मुक्त होने के बाद ‘सेवा निधि पैकेज’ के तहत 11.71 लाख रुपये मिलेंगे।
जिस पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा।
Agnipath Recruitment: बिहार और अन्य जगह हो रहा बवाल
बता दें कि इस योजना को लेकर कई जगह प्रदर्शन हो रहे है।
बिहार में जमकर छात्रों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जहानाबाद में उग्र छात्रों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर भी चलाए।
पुलिस ने भी लाठी भांज कर उन्हें स्टेशन से खदेड़ा। हंगामा कर रहे युवा प्लेटफॉर्म के सहारे कसरत करने लगे। इस दौरान वह नारे भी लगा रहे थे।
वहीं, ‘अग्निपथ स्कीम’ को हटाने को लेकर आरा और बक्सर में भी बवाल देखने को मिला है। आरा में छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। स्टेशन पर कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई है।
बक्सर में युवाओं ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। इससे पहले मुजफ्फरपुर में सड़कों पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया।
अभ्यर्थियों ने केंद्र सरकार से की मांग
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने केंद्र सरकार से मांग की है इन सेवाओं को 16 साल की जाए।
दरअसल छात्रों का कहना है हमलोग इतनी मेहनत से तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद 4 साल की नौकरी के लिए सरकार किस नीति के तहत बहाल कर है।
इसे भी पढ़े –Chardham Yatra 2022: Kedarnath धाम की पवित्रता बरकरार रखने के लिए बनेगा ‘परिक्रमा’ पथ| Nation One
छात्रों ने सवाल किया कि बाकी के समय हम लोग क्या करेंगे! अपने परिजनों की देखभाल कैसे करेंगे? कोरोना के कारण बहाली टली रही।
लंबे समय से भर्ती निकाली नहीं गई अब चार सालों वाली बहाली के नियम से नुकसान होगा।