उत्तराखंड: बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां की खुबसूरती हर किसी को अपनी ओर आकृषित करती है। तभी तो यहां आकर हर बड़ी से बड़ी हस्तियां सिर झुकाती हैं ।वही अब खबर यह आ रही है कि प्रियंका चौपड़ा और निक शादी के बाद आशीर्वाद लेने हैड़ाखान आश्रम आ सकते हैं। यहां आकर वह बाबा का आशीर्वाद लेंगी।
इसके बाद खबर यह भी आ रही है कि वह नया साल भी बाबा का आशीर्वाद लेकर यहीं सेलीब्रेट कर सकते हैं। उनके आने की खबर को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी दिख रही है। जिसके चलते उनके फैंस को इस पल का बेसब्री से इंतजार है। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भले ही बरेली में पली-बढ़ी और लेकिन उनका उत्तराखंड से भी नाता रहा है। इससे पहले भी वह इस आश्रम में कई बार आ चुकी है।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर गुरु शिष्य का रिश्ता हुआ कलंकित, शिक्षक ने नाबालिग छात्रा का बनाया अश्लील VIDEO..
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके परिवार की रानीखेत के चिलियानौला और भीमताल ब्लाक में स्थित बाबा हैड़ाखान आश्रम में अगाध आस्था है। पिछले वर्षों के दौरान वह अपने परिजनों के साथ समय-समय पर कई बार हैड़ाखान आश्रम आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा और गिनी चतरथ की शादी की रस्में हुई शुरू,देखिए वीडियो
अब स्थानीय लोगों और प्रशंसकों को उम्मीद है कि विवाह के बाद प्रियंका आशीर्वाद लेने के लिए हैड़ाखान आश्रम पहुंच सकती हैं। ल्यूगड़ के निवासी विजय बोरा के अनुसार पूर्व में प्रियंका चोपड़ा आ चुकी है। उम्मीद है कि वह नए साल में हैड़ाखान आश्रम में आशीर्वाद लेने आ सकती हैं।