छात्रों के लिए सुनहरा मौका, समाज से जुड़ा एक आइडिया बना सकता है आपको भी ‘देश का हीरो’..
देहरादून: देशभर में नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) की ओर से डॉ.. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट कम्पीटीशन का आयोजन किया जा रहा है। एनआईएफ की और से आयोजित की जा रही “प्रतियोगिता में किसी भी स्कूल के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। और खास बात तो यह है कि इस प्रतियोगिता के दौरान देश” के श्रेष्ठ 60 छात्रों को राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की स्वायत्त संस्था एनआईएफ की ओर से यह प्रतियोगिता होगी। एनआईएफ के रीजनल ऑफिसर डॉ. “आरके रवि कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छात्र या छात्रा को अपना समाज से जुड़ा हुआ कोई आइडिया हमें भेजना होगा। देशभर से” आए हुए आइडियाज में से श्रेष्ठ की छंटनी की जाएगी।
डॉ. कलाम की जन्मतिथि 15 अक्तूबर को चयनित छात्रों के नामों की घोषणा होगी। इसके बाद उनकी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में चुने जाने वाले 60 छात्रों को ही राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इन छात्रों के आइडिया को मूर्तरूप देने के लिए आईआईटी से लेकर तमाम नामी शिक्षण संस्थानों की लैब में उनके मेंटर रखे जाएंगे। एनआईएफ के ब्लॉक समन्वयक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रों का बेहतर रुझान इसमें देखने को मिल रहा है। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।