केरल में कोरोना का नया वैरिएंट JN -1, उत्तराखंड सरकार ने की SOP जारी

भारत में Corona के बढ़ते मामलों ने सरकार और जनता की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं ।

केरल में मिले कोरोना के नए वैरिएंट के बाद WHO ने सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा । आपको बता दे की सोमवार को केरल में कोरोना का एक नया मामला सामने आया ।

WHO ALERT ON COVID

केरल में कोरोना का नया वैरिएंट JN – 1 :

केरल में कोरोना का नया वैरिएंट JN – 1 मिलने के बाद उत्तराखंड भी सतर्क हो गया है । इसी के साथ उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को SOP जारी किया ।

सभी अस्पतालों को संदिग्ध लक्षणों वाले व्यक्ति की जांच और निगरानी को लेकर अलर्ट किया हैं।

जैसे ही केंद्र सरकार कोरोना को लेकर गाइडलाइंस जारी करेगी । उसके बाद प्रदेश में भी कोरोना को लेकर सख्त गाइडलाइन्स जारी कर दिए जाएंगे।

GUIDELINES BY UK GOVERNMENT

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि केरल में कोरोना का नया वैरिएंट मिला है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने गाइडेन्स जारी किए हैं।

प्रदेश में अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट से संबंधित कोई मामला नहीं है परन्तु जिलों को निगरानी और जांच के संबंध में जल्द ही गाइडलाइन्स जारी की जाएगी ।

डाॅ. कुमार ने सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में कोविड से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करें और सांस, फेफड़े और हृदय रोगियों की निगरानी की जाएं ।

DOON GOVERNMENT HOSPITALS

अस्पतालों से ऐसे मरीजों की सभी जानकारी पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही कहा, लोगों को सांस, स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जाए।

प्रदेश में अब तक कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन-1 का कोई मरीज नहीं है।

एहतियात के तौर पर प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। स्वास्थ्य सचिव ने राज्य के समस्त डीएम, सीएमओ को पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *