Uttarakhand : महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा, प्रदेश की पांच हजार मिनी आंगनबाड़ी केंद्र उच्चीकृत होंगे।
इससे पांच हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा, जबकि एकल महिला योजना के तहत विधवा विधवा, निराश्रित, अविवाहित, तलाकशुदा, परित्यकता, आपदा एवं एसिड अटैक से प्रभावित महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा।
Uttarakhand : विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
बता दे कि विधानसभा स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा, सीएम की घोषणा के तहत एकल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाना है। इसका प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है।
Uttarakhand : अतिरिक्त शुल्क के रूप में आठ करोड़ रुपये
इसी के साथ अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाए। विभागीय मंत्री ने कहा, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग को इस बार आबकारी विभाग से प्रति बोतल एक रुपये अतिरिक्त शुल्क के रूप में आठ करोड़ रुपये मिले हैं।
Also Read : Uttarakhand : पेंशनरों को मिलेगी सुविधा, अब ऑनलाइन जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र | Nation One
NEWS : ED की रडार में शाहरुख की पत्नी गौरी खान, 30 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप | Nation One
Uttarakhand : बेटे ने दोस्तों संग मिलकर पिता को किया ब्लैकमेल, ऐसे खुला राज | Nation One