आधुनिक तकनीक इस्तेमाल करोगे तो बजट से ज्यादा होगा निर्माणः सीएम

देहरादून


निर्माण कार्यों में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाए, जिससे बजट के सापेक्ष 15 से 20 प्रतिशत अधिक निर्माण कार्य हो सके। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नई तकनीक का प्रयोग पहले कम क्षेत्र में ट्रायल बेस पर किया जाए। आधुनिक तकनीक के प्रयोग के साथ पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि वर्षाकाल के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाए की मुख्य मार्ग खुले रहें। यदि बारिश के कारण सड़क बाधित हो तो समय पर खुल जाए। निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए अपर मुख्य सचिव को अंतर्विभागीय निष्पादन के लिेए मामलों को ऑनलाइन करने तथा जल संस्थान, विद्युत, वन विभाग, राजस्व विभाग एवं लोक निर्माण विभाग की अन्तर्समन्वय बैठक करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को 149.95 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 440 मीटर डोबराचांठी भारी वाहन झूला पुल को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुनिकी रेती में कैलाश गेट के पास गंगा नदी पर 35.46 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 310 मीटर पुल एवं श्रीनगर में विश्वविद्यालय परिसर चौरास को जोड़ने के लिए अलकनंदा नदी पर 36.37 करोड़ रूपये की लागत के 190 मीटर डबल लेन सेतु का निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए है। टनकपुर जौलजीबी मोटर मार्ग के निर्माण कार्य, अल्मोड़ा में भतरोजखान भिकियासैंण चौखुटिया मार्ग के सुधारीकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने चारधाम प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके लिए जल्द से जल्द फाॅरेस्ट क्लीयरेंस एवं भू अधिग्रहण कर लिया जाए। कार्यदायी संस्थाओं लोक निर्माण विभाग, बीआरओ व पीआईयू को राष्ट्रीय राजमार्ग पर 889 किमी पर विभिन्न निर्माण कार्य करने हैं। जिसमें दो सुरंग चम्बा एवं राड़ी टाॅप में प्रस्तावित हैं। इसके अलावा 132 पुल, 13 बाईपास बनने हैं।

लोक निर्माण विभाग को ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग तक 140 किमी, धरासू से यमुनोत्री 95 किमी, रूद्रप्रयाग से गौरीकुण्ड तक 76 किमी एवं टनकपुर से पिथौरागढ़ 150 किमी पर आॅल वेदर रोड के तहत कार्य करना है। बीआरओ को रुद्रप्रयाग से माणा तक 160 किमी पर कार्य करना है। जबकि पीआईयू को राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर धरासू से गंगोत्री तक 124 किमी की दूरी पर आॅल वेदर रोड के तहत कार्य करना है। बैठक में अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग  एचके उप्रेती, अपर सचिव मेहरबान सिंह बिष्ट, लोक निर्माण विभाग औऱ  एनएच के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *