Crime : बंद हो चुके फर्जी चैनल तहलका इंडिया के फर्जी पत्रकार अनुज अग्रवाल का गुजरात मे नया कारनामा, मुकदमा दर्ज | Nation One
Crime : उत्तराखंड के चर्चित फर्जी पत्रकार अनुज अग्रवाल उर्फ कालिया का नया कारनामा अब गुजरात में देखने को मिला है। इतने बार जेल जाने के बाद भी अनुज अग्रवाल अपनी स्टिंगबाजी की हरकतों से बाज नहीं आया है। अनेकों जिलों और राज्यों में इसपर मुकदमे दर्ज है।
बावजूद इसके ये लगातार लोगों से स्टिंग कर पैसों की उगाई के नए-नए हथकंडे और नई-नई जगह तलाशता रहता है, जिसमें अब नया मामला गुजरात के बहुचराजी जगह से सामने आया है। जहां पर इसके द्वारा एक डॉक्टर पर स्टिंग कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।
Crime : डॉक्टर से गर्भपात की बात
बता दें कि पूरा मामला गुजरात के लूनावाड़ा के अस्पताल का है। जहां एक डॉक्टर से गर्भपात की बात कर उसे चुपके से रिकॉर्ड करने के बाद डॉक्टर को धमकी और बदनाम करने की वार्निंग देकर 1.50 लाख रूपये की मांग कर रहे थे।
वहीं मौका मिलते ही डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस में दी और पैसा उगाही करने वाले फर्जी पत्रकार रमेश परमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं लुनावाड़ा पुलिस ने इस मामले में 3 के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है।
Crime : डॉक्टर का स्टिंग
जानकारी के लिए बता दें कि लुनावाड़ा अस्पताल में मरीज के रिश्तेदार बनके मेहसाणा स्थित बहुचराजी के फर्जी पत्रकार 52 वर्षीय रमेश कमाभाई परमार ने डॉक्टर का स्टिंग करने के लिए माइको फोन, टैबलेट और मोबाइल का इस्तेमाल कर डॉक्टर से बातचीत रिकॉर्ड की।
जिसमें रमेश परमार लड़की होने के कारण अबॉर्शन की बात करके सभी का स्टिंग करके चला गया था। वहीं कुछ मिनट बाद वह अस्पताल में तहलका न्यूज चैनल के अपने दो दोस्तों के साथ पहुंचा और डॉक्टर से इस पूरे स्टिंग की बात कही।
Crime : धमकी देकर 1.50 लाख रुपये की मांग
देहरादून से अनुज अग्रवाल और उत्तराखंड के भूपेंद्र उर्फ़ पननू नामक दो पत्रकार शख्सों ने स्ट्रिंग न्यूज में दिखाकर बदनाम करने की धमकी देकर 1.50 लाख रुपये की मांग की।
स्टिंग की बात सुनकर और इन ठगों द्वरा पैसों की मांग से डॉक्टर डर गए। जिसके बाद इनके जाने के बाद डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस लुनावाड़ा एलसीबी अस्पताल पहुंचे और रमेश कमा परमार को रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो अन्य लुटेरे फरार हो गए।
Crime : बदमाशों की तलाश
वहीं लुनावाड़ा थाना पुलिस ने बहूचराजी के रमेश कमा परमार, उत्तराखंड देहरादून के अनुज अग्रवाल और उत्तराखंड के भूपेंद्र उर्फ़ पननू समेत तीन पर धन उगाही करने वाले पत्रकारों के खिलाफ डॉक्टर द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज करके फरार 2 बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
फिलहाल सूत्रों के हवाले से यह खबर भी आ रही है कि यह फर्जी पत्रकार अनुज अग्रवाल उर्फ कालिया आजकल अपना नया डेरा पंजाब के अमृतसर में बनाया हुआ है।
Also Read : Crime : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को मारने की साजिश, चार गिरफ्तार | Nation One