Chardham Yatra 2022: उत्तराखंड में चार – धाम यात्रा का सैलाब जोरो- शोरो से देखने को मिल रही है। इसी दौरान काफी लापरवाही भी सामने आ रही है।
केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम परिसर में गंदगी को लेकर बीते दिनों सवाल उठ रहे थे।
वहीं मंदिर परिसर में कुछ श्रद्धालु चप्पल और जूते पहन कर चले आ रहे थे। जिसको लेकर कठोर ऐकेशन उठाने का फैसला लिया गया है।
Chardham Yatra 2022: मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जारी किया पत्र
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने एक पत्र जारी किया है।
पत्र में लिखा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशन पर पुर्ननिर्माण कार्य व्यापक स्तर पर चल रहा है।
मास्टर प्लान के तहत केदारनाथ मंदिर के सौंदर्य में कई गुना वृद्धि हुई है।
लेकिन कई बार श्रद्धालु अपने जूत-चप्पल के साथ मंदिर और भगवान नंदी की मूर्ति के पास पहुंच जाते हैं।
जिससें मंदिर की पवित्रता के साथ ही श्रद्धालुओं की धार्मिकता को भी ठेस पहुंचती है। ऐसे में उचित होगा कि मंदिर के चारों ओर एक उचित दूरी पर ‘परिक्रमा’ का सीमांकन किया जाए।
इसे भी पढ़े- रणबीर-आलिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म Brahmastra का Trailer हुआ रिलीज, | Nation One
उन्होंने आगे कहा कि परिक्रमा का सीमांकन स्थानीय पत्थरों से पौराणिक शैली के अनुरूप किया जा सकता है।
इससे मंदिर के परिधि के पश्चात कोई भी जूते-चप्पलों के साथ कोई वहां प्रवेश नहीं करेगा।
तस्वीरें हुई थी सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी के लिए बता दें कि चार धाम यात्रा मार्ग में गंदगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से गंदगी नहीं फैलाने के साथ ही स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की थी। जिसका असर दिखा और श्रद्धालुओं ने गंदगी वाली जगहों पर सफाई की थी। देखा जाए तो ये धाम अपनी पवित्रता के लिए जान जाते हैं। ऐसे में पवित्र रखना भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।