यूपी के गोरखपुर में गिद्धों के लिए अनुकूल माहौल स्थापित करने व उनके संरक्षण को लेकर वन प्रभाग के फरेंदा रेंज के ग्राम भारीबैसी में जटायु संरक्षण केंद्र बनेगा। इसका शिलन्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वन्यप्राणी सप्ताह के समापन अवसर पर बुधवार की सुबह 10 से 10.30 के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।
बता दें कि, महराजगंज जिले में दो वन प्रभाग स्थित हैं। सात रेंज जहां सोहगीबरवां प्रभाग में आते हैं, वहीं दो रेंज गोरखपुर वन प्रभाग में। गोरखपुर प्रभाग के फरेंदा वन क्षेत्र में स्थित भारीबैंसी में वन विभाग ने पाया है कि दशक भर से प्रकृति के नैसर्गिक स्वच्छकार गिद्धों की संख्या कम हुई है, ऐसे में इसे बढ़ावा देकर इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।
वहीं इसके बन जाने से गिद्धों के प्रजनन की बेहतर व्यवस्था होगी। गोरखपुर वन प्रभाग के डीएफओ अविनाश कुमार का कहना है कि प्रभाग के रेंज में प्रदेश के पहले जटायु संरक्षण केंद्र का शिलान्यास होना बड़ी उपलब्धि है। भविष्य में गिद्धों को यहां बेहतर ढंग से संरक्षित किया जा सकेगा।