गुमशुदा की तलाश
आपकी एक छोटी सी मदद किसी को उसके अपने से मिलवा सकती है। इस बच्चा का नाम माधव बिहारी है, जिसकी उम्र 15 वर्ष है। यह दिनांक 1 अगस्त को शाम 4 बजे के करीब बिल्हौर (उत्तर प्रदेश) अपनी पुस्तक लेने गया था, लेकिन आज तक घर वापस नहीं आया है। माधव के परिवार वालों द्वारा सभी रिश्तेदारो में व उसके मित्रों से जानकारी की लेकिन उसके बाद भी माधव की कोई जानकारी नहीं मिली है। और ना ही वह किसी रिश्तेदार के घर पहुंचा। बच्चे ने काले रंग की पेंट और खाकी रंग की शर्ट पहनी हुई है। साथ ही पैरो में नीले रंग के जूते पहने हुए है। अत: आप सभी लोगों से निवेदन है कि अगर किसी को भी यह बच्चा मिले या दिखाई दें तो 9935927873 पर कॉल करें।
बच्चे का नाम : माधव श्रीवास्तव
बच्चे का रंग : गेहुआ
बच्चे का कद : 5 फूट 3 इंच