रोडवेज बस ने स्कूल वैन का मारी टक्कर, कई बच्चे गंभीर रूप से घायल
लखनऊ: लखनऊ के समता मूलक चौराहे के पास उस एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक रोडवेज बस ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में वैन में सवार कई बच्चे घायल हो गए हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। डीएम ने बताया कि वैन चालक की गलती से हादसा हुआ है। उस पर प्रशासन मुकदमा दर्ज करवाएगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की एक फैक्ट्री में लगी अचानक आग, दमकल विभाग की 25 गाड़ियां मौके पर
हादसे की जानकारी पर लखनऊ डीएम कौशलराज शर्मा सिविल अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हालचाल लिया। दुर्घटना के वक्त वैन में चार बच्चे मौजूद थे जिनमें से तीन को चोट लगी है। वैन का ड्राइवर भी जख्मी हो गया है।