भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई राज्यों के राज्यपाल
हरिद्वार: भारत माता मंदिर के संस्थापक एवं पूर्व शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज का श्रद्धांजलि समारोह और षोड़शी उत्तरी हरिद्वार स्थित सप्तऋषि आश्रम के मैदान में आयोजित हो रही है। इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई राज्यों के राज्यपाल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बाबा रामदेव समेत बड़ी संख्या में संत पहुंचे हैं। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संदेश भी पढ़ा गया।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने सीएम बघेल को पत्र लिखकर उनकी माता के निधन का किया गहरा दुःख व्यक्त
उसमें लिखा है कि ‘स्वामी सत्यमित्रानंद जी के देहावसान के बारे में जानकर मुझे अत्यंत दुख हुआ। स्वामी के साथ मेरा वर्षों से संबंध रहा। उन्हें देश की कोटि-कोटि जनता के कल्याण की चिंता रहती थी और वह राष्ट्र सेवा में हमेशा मगन रहे। उन्होंने देश की अखंडता के लिए अनेक संस्थाओं की स्थापना की और विभिन्न संगठनों को साथ लेकर काम किया।’