दीवाना हो तो ऐसा, सलमान की फिल्म ‘भारत’ के लिए इस फैंस ने बुक कराया पूरा थिएटर
मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत के पर्दे पर रिलीज होने के लिए मात्र 3 दिन शेष बचे हैं। इस फिल्म को लेकर सभी फैंस में उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म के लिए अभी से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इसी बीच सलमान खान के एक क्रैजी फैंस की खबर भी सामने आ रही है। जिसने सलमान की फिल्म को देखने के लिए एक या दो टिकट नहीं बल्कि पूरा थिएटर बुक करा दिया है।
यह भी पढ़ें: पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली और देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब शुरू हुई ये नई सुविधा
बता दें कि सलमान के इस क्रैजी फैंस का नाम आशीष सिंघल है, जो कि नासिक महाराष्ट्र का रहने वाला है। जो कि खुद का सलमान खान का बहुत बड़ा फैन बताता है। यूं तो सलमान के फैंस बहुत सारे फैंस है लेकिन इस तरह की दीवानगी पहली बार देखने को मिली है। सलमान की इस फैंस ने फिल्म भारत का फर्स्ट डे फर्स्ट शो एंजॉय करने के लिए पूरा थिएटर बुक करा लिया है। इस क्रेजी कारनामे के बाद आशीष चर्चा में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के संग डिनर करना चाहती हैं कैटरीना, बदले में सलमान ने दिया ये जवाब
बहरहाल, सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 मई यानि की ईंद के दिन पर्दे पर रिलीज हो रही है। इन दिनों दोनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करने की तैयारियों में जुटे हुए है। दोनों सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रमोशन के लिए हर दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं। इस फिल्म में सलमान खान पांच अलग-अलग लुक में नजर आएंगे