जौनपुर: पूर्वांचल के दो दिवसीय दौरे पर आए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को जौनपुर पहुंचे। टीडी कालेज प्रांगण में पूर्व मंत्री शहीद उमानाथ सिंह की 24 वीं पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धाजंलि समारोह को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि धर्म, जाति, मजहब, गरीबी हटाने की बात करने वाले यह जान लें, समाजवाद, साम्यवाद नहीं राम राज्य से भारत चलेगा।
उन्होंने कहा कि 1994-95 में प्रदेश में अराजकता चरम पर थी। इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए शहीद हुए पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह के नाम से अब जौनपुर में बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज का नामकरण होगा। अपने संबोधन में उन्होंने शहीद उमानाथ का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने आदर्श प्रस्तुत कर बेहतर जनप्रतिनिधि होने का प्रमाण सामाजिक रूप से दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जौनपुर पंडित दीनदयाल जी की कर्मभूमि रही है। यहीं उन्होंने अंत्योदय की बात की थी। इसी भाव को शहीद हुए उमानाथ सिंह ने आगे बढ़ाया और तत्कालीन सपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाया। पीएम मोदी के नेतृत्व में अब प्रदेश की सरकार समानता का भाव पैदा करने का काम कर रही है। पहली बार गरीबों के बैंक खाते खोले जा रहे हैं।
इससे यदि सरकार के धन का एक-एक रूपया यदि किसी योजना के नाम पर भेज जाए तो वह सीधे उनके खाते में पहुंचे। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने गरीबी हटाओ का खूब नारे दिए, लेकिन ईमानदारी से काम नहीं किए। 1970 के दशक में कांग्रेस ने जो योजनाएं चलाई उनका लाभ पात्रों को नहीं मिल पाया।