अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए 5 भारतीय नागरिकों को चीन ने किया रिहा | Nation One
अरूणाचल प्रदेश के जंगलों से गायब हुए पांच युवकों को आज चीन की सेना ने भारतीय सेना को सकुशल लौटा दिया. अरूणाचल प्रदेश के किबिथू बीपीएम हट पर चीनी सेना ने इन पांचों युवकों को भारतीय सेना के हवाले किया.
भारत लौटने पर पांचों युवकों को 14 दिन के क्वारंटीन पर भेज दिया गया है और इसके बाद इन्हें परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा. इस बात की जानकारी तेजपुर डिफेंस के जनसंपर्क अधिकारी ने दी.
चीन कई दिनों तक मान ही नहीं रहा था कि ये भारतीय नागरिक उसके कब्जे में हैं. भारत के दबाव के बाद पीएलए ने जवाब दिया और कहा कि इन्हें जल्द ही रिहा किया जाएगा.
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश अपर सुबंसिरी के नाचो इलाके के रहने वाले पांचों युवकों का चीन के सैनिकों ने अगवा कर लिया था. भारतीय सेना के लिए पोर्टर और गाइड का काम करने वाले ये युवक जंगल में शिकार के लिए गए थे, उसी समय उनका अपहरण किया गया.
इस समूह के पांच युवकों को चीनी सैनिक जबरन अपने साथ ले गए जबकि दो युवक किसी तरह बचकर अपने गांव लौट आए. इन दोनों ने ही लापता युवकों के घर में सूचना दी. कांग्रेस विधायक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फेसबुक पोस्ट को शेयर किया था, जिसमें अरुणाचल प्रदेश के पांच लोगों के अगवा होने का दावा किया गया.