![Earthquake News: अफगानिस्तान में भूकंप के कहर ने ली 255 लोगों की जान, पाकिस्तान के कई इलाकों में भी धरती हिली | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-06-22-at-11.51.14-AM.jpeg)
Earthquake News: अफगानिस्तान में भूकंप के कहर ने ली 255 लोगों की जान, पाकिस्तान के कई इलाकों में भी धरती हिली | Nation One
Earthquake News: भूकंप ने अफगानिस्तान में खौफनाक तबाही मचाई है। बता दें कि सुबह-सुबह आए भूकंप से 255 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है।
हालांकि भूकंप के ये झटके पाकिस्तान में भी महसूस किये गए थे। लेकिन भूकंप की अधिकमत तीव्रता अबतक तय नहीं हो पाई है। दरअसल रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी। स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है। और यह भूकंप इससे कुछ ही कम तीव्रता वाला था।
इसे भी पढ़े – UP News: अब यूपी में इस माध्यम से मालिक बनेगी जनता, CM योगी दस लाख ग्रामीणों को देंगे घरौनी | Nation One
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में था। भूकंप के झटके इस्लामाबाद समेत बाकी शहरों में भी महसूस हुए।
Earthquake News: सोशल मीडिया पर लोगो की बातें
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर भी लोग भूकंप की बातें कर रहे हैं। ट्वीटर पर भी #earthquake कर बातें की जा रही है। लोगों ने लिखा कि भूकंप के ये झटके कुछ सेकेंड तक महसूस हुए थे। लेकिन इसकी वजह से लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे थे।
पहले भी आया था भूकंप
दरअसल शुक्रवार को भी पाकिस्तान में भूकंप आया था। तब इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और मुल्तान में ये झटके महसूस हुए थे। ये झटके फैसलाबाद, एबटाबाद, स्वात, बुनेर, कोहाट और मलकांडी में भी महसूस हुए।