सगंमनागरी में 11वीं की छात्र का अपहरण, एक दोस्त से विवाद की बात आई सामने | Nation One
खबर प्रयागराज से है जहां के शहर में सिविल लाइंस क्षेत्र में कार सवार चार युवक ने 11वीं के एक छात्र को अगवा कर लिया गया। पुलिस को जानकारी हुई तो धूमनगंज और करेली पुलिस ने घेराबंदी कर दी, जिस पर चकिया के पास छात्र को छोड़कर अपहरणकर्ता भाग निकले। पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है। अभी तक एक दोस्त से विवाद की बात सामने आ रही है
हाशिम आइपीईएम इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है
कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर का रहने वाला हाशिम आइपीईएम इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है। दोपहर वह स्कूल के पास खड़ा था, उसी समय कार सवार चार युवक आए और उसे धक्का देते हुए वाहन में बैठा लिया। उसने मदद की आवाज लगाई तो आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। यह देखकर अपहरणकर्ता उसे लेकर भाग निकले।
दिनदहाड़े अपहरण की सूचना पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। आननफानन में धूमनगंज और करेली पुलिस को अलर्ट किया गया। कार सवार पीपल गांव की तरफ पहुंचे तो पुलिस की घेराबंदी देखकर गाड़ी मोड़ दी और फिर हाशिम को चकिया के पास छोड़कर भाग निकले।
छात्र के साथ कार में मारपीट की गई
छात्र ने बताया कि कार में उसके साथ मारपीट की गई। सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि लड़के का एक दोस्त से कुछ विवाद हो गया था, जिस पर उसने अपने बाहरी साथियों को बुलाकर उसे अगवा कराया था।