उत्तराखंड के 11 गढ़वाल राइफल के हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी की ढूढ़ खोज कर सकुशल वापसी को लेकर आज विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारी, पत्रकारों, छात्र संगठनों, अधिवक्ताओं आदि ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को ज्ञापन दिया।
तहसील परिसर में एकत्रित होकर सभी ने हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी की जल्द से जल्द वापसी की मांग की। बता दें कि 8 जनवरी को हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी कश्मीर के गुलबर्ग में लापता हो गया थे। और उनकी पाकिस्तान की सीमा में घुसने की संभावना जताई जा रही है। उनके परिवार व उनके भाई नन्दन सिंह ने जल्द उनकी वापसी की मांग की है।