यूनिटी के लिए दौडे पीएफ कर्मी
देहरादून। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून ने ‘रन फार यूनिटी’ कार्यक्रम के तहत पीएफ आफिस से यूनिटी दौड का आयोजन हुआ। कर्मचारियों ने पीएफ आफिस से बल्लूपुर तक रन फार यूनिटी के तहत दौड लगाई। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम गढवाल जोन मनोज कुमार यादव ने कहा कि सभी कर्मचारी यूनिटी के दौडे। इस दौरान सहायक आयुक्त पंकज कुमार, अभिषेक भारद्वाज, शलभ गुप्ता, विजय कुमार यूनियन के अनिल जुगरान, केआर जोशी आदि थे।