पाकिस्तान : एक अजीबो-गरीब कदम उठाते हुए पाकिस्तान रेलवे के एक अधिकारी ने फुल पे (LFP) पर 730 दिन की छुट्टी के लिए अनुरोध किया है।
इसके पीछे उसने कारण दिया है कि रेलवे के नए मंत्री शेख राशिद अहमद के साथ काम करना असंभव है क्योंकि उनका व्यवहार ठीक नहीं है। अधिकारी का ये आवेदन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Senior Pakistan Railways official applies for 730 days leave – says cannot work with new railways minister saying he is "extremely non-professional and ill-mannered" pic.twitter.com/YqziNFmkir
— omar r quraishi (@omar_quraishi) August 26, 2018
‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार छुट्टी के लिए आवेदन करने वाले हनीफ गुल पाकिस्तान रेलवे में ग्रेड -20 के अधिकारी हैं। हनीफ ने अपने आवेदन में लिखा कि पाकिस्तान की सिविल सेवा के एक सदस्य के रूप में मेरे लिए शेख राशिद अहमद के अधीन काम करना संभव नहीं है। राशिद अहमद ने 20 अगस्त 2018 को पदभार संभाला था।
ज़रूर पढ़ें : सपा ने जारी की प्रवक्ताओं की लिस्ट, पंखुड़ी पाठक ने दिया इस्तीफा, कहा- मेरे बारे में अफ़वाहें…
हनीफ गुल ने पत्र में लिखा, ‘यह देखा गया है कि नए मंत्री का व्यवहार बेहद गैर पेशेवर और बीमार है। पाकिस्तान की सिविल सेवा का एक सम्माननीय सदस्य होने के नाते उनके अधीन काम करना संभव नहीं है। मंत्री पूरी तरह से एक ऐसी टीम के साथ काम करने के हकदार हैं जो उनके दृष्टिकोण से सहमत हो। इसलिए 730 दिनों की छुट्टी को दी जाए।’