देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट की इस बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगी। वही कैबिनेट में हुए फैसले से शिक्षकों की बल्ले-बल्ले हो गई है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि कैबिनेट निर्णय के अन्तर्गत 18 विषयों पर विचार हुआ और 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:त्रिवेंद्र कैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर, देखिए सभी फैसले….
उन्होंने बताया कि राज्य विश्वविद्यालय के शिक्षकों को 7 वें वेतनमान की मंजूरी दे दी गई है। शिक्षकों को इसका लाभ 01 जनवरी 2016 से मिलेगा। इससे 02 हजार शिक्षकों को लाभ होगा और 130 करोड़ रुपये का व्यय भार बढे़गा।