सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी में नवजात कन्याओं के नाम पर लगाए पौधे, माताएं करेंगी देखभाल
पौड़ी: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज पौड़ी कमिश्नरी के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर पौड़ी में मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने यहां नवजात कन्याओं के नाम पर पौधे लगाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण उत्तराखंड की महान परंपरा रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सामाजिक संदेश के साथ पौड़ी के रांसी में नवजात कन्याओं के नाम पर पौधे लगाये। इन पौधों की देखभाल बच्चियों की माताओं द्वारा की जायेगी। इस दौरान वहां भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।