बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में दूसरे दिन भी रहा बंद, यात्री परेशान…

बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में दूसरे दिन भी रहा बंद, यात्री परेशान...

बदरीनाथ: उत्तराखंड में मानसून की यह बारिश अब थमने का नाम ही नही ले रही है। लगातार हो रही भारी बारिश से जहां नदी नालों ने अपना विक्राल रूप धारण कर लिया है तो वही जगह-जगह हो रहे भूस्खलन से सड़क मार्ग भी बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। जिसकी वजह से कुछ दिनों से कई गांवों का संपर्क मार्ग टूटा हुआ है। वही बारिश का यह कहर चमोली में भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दे कि बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में दो दिन बाद भी नही खुला है। मंगलवार को मार्ग खोलने के प्रायास जारी रहे। चमोली जिले में फिलहाल 25 संपर्क मार्ग बंद पड़े हुए हैं।

सोमवार को हाईवे अवरुद्ध होने से 230 तीर्थयात्री लामबगड़ में तीन किमी पैदल और फिर वाहन से बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर पहुंचे, जबकि 450 तीर्थयात्री धाम की यात्रा कर अपने गंतव्य को लौटे। बदरीनाथ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 250 स्थानीय श्रद्धालु भी लामबगड़ में पैदल ही चलकर बदरीनाथ धाम पहुंचे।

यह भी पढ़े: Exclusive: AMIT SHAH का बाबा दरबार ” पांव छुओ और चलो-चलो ” ..!!

बता दें कि शनिवार रात को भारी बारिश के दौरान लामबगड़ नाले का जलस्तर बढ़ गया था, जिससे यहां हाईवे करीब 20 मीटर बह गया था। मलबा और बोल्डर हाईवे पर आ गए थे। अभी तक भी यहां हाईवे सुचारु नहीं हो पाया है, जबकि लामबगड़ भूस्खलन क्षेत्र में भी चट्टान से लगातार बोल्डर के साथ मलबा हाईवे पर आ रहा है, जिससे हाईवे को सुचारु नहीं किया जा सका है। लामबगड़ में हाईवे अवरुद्ध होने से सबसे अधिक दिक्कत असहाय तीर्थयात्रियों को झेलनी पड़ रही है।