अगले साल से अब भारत में ही बनेगें एपल के महंगे आईफोन, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

अगले साल से अब भारत में ही बनेगें एपल के महंगे आईफोन, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

दिल्ली: iPhone जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Apple भारत में अपने सबसे महंगे मॉडल्स की असेंबलिंग अगले साल से शुरू करने वाला है। Apple तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बुदुर स्थित अपने लोकल असेंबलिग यूनिट Foxconn से मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग करना शुरू करेगा। खबरो के मुताबिक ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चुरर कंपनी जल्द ही प्रोडक्ट्स की असेंबलिंग शुरू करने वाली है। Foxconn के इस एक्सपेंशन की वजह से भारत में 25 हजार नई नौकरियों की संभावनाएं पैदा हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: नए साल से पहले बर्फ से लकदक हुई औली की वादियां, आप भी उठाए बर्फबारी का लुफ्त

iPhones की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू होने से ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। iPhones के टॉप एंड मॉडल्स की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 1 लाख रुपये या उससे ऊपर होती है। इसकी वजह iPhone को बाहर से एक्सपोर्ट किया जाता है। भारत में iPhones की असेंबलिंग होने से इसकी कीमत में कमी आ सकती है। दूसरी ओर प्रमुख चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भारत में ही अपनी असेंबलिंग यूनिट लगाई है। यही कारण है कि चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन्स भारत में कम कीमत में उपलब्ध हो जाते हैं।