तब्लीगी जमातियों पर टिप्पणी के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, पढ़े पूरी खबर | Nation One
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार सुबह करेली थाना क्षेत्र के बक्शी मोड़ा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानिय लोगों ने दौड़कर एक हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि बक्शी मोढ़ा में चाय की दुकान पर हत्याकांड से खलबली मच गई है। जानकारी के अनुसार दुकान पर मौजूद लोटन निषाद और मोहम्मद सोना के बीच कोरोना वायरस व तबलीगी जमात को लेकर हो रही बातचीत के बीच कहासुनी होने लगी। बात इस कदर बढ़ गई कि मोहम्मद सोना ने लोटन निषाद को गोली मार दी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव, सीओ कोतवाली अमित करेली थाना प्रभारी आशुतोष और खुल्दाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने जब ग्रामीणों से पूछताछ की तो कोरोना वायरस डिबेट की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने पांच हमलावर का नाम पुलिस को बताया है। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
सीओ प्रथम अमित कुमार ने बताया कि करेली के बख्शी गांव निवासी 23 साल का लोटन निषाद कुछ लोगों के साथ रविवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान सड़क से दूसरी पक्ष का युवक गुजरा। उसने उनकी बात सुनकर आपत्ति जताई तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने आरोपियों पर रासुका लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही पीड़ित परिवार को पांच लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा- लॉकडाउन के बीच चाय की दुकान का खुलना नियम के विरूद्ध है। इसके लिए पुलिस जिम्मेदार है। लॉकडाउन का पालन कराने में लापरवाही बरती गई है।