Yashoda First Look Teaser Video: साइंस फिक्शन में Horror का तड़का लेकर आ रही है सामंथा की नई फिल्म यशोदा । Nation One
Yashoda First Look Teaser Video: हिंदी जगत में साउथ की फिल्मों का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि अब लोग साउथ की फिल्मों के लिए भी उतने ही उत्साही रहते है जितने की हिन्दी फिल्मों के लिए ।
आपको बता दें कि, अपनी फिल्म की जबरदस्त कहानी और दमदार अभिनय से लोगों के दिल जीत रही साउथ की फिल्में आज हर जुबान पर चर्चित है ।
वहीं अब इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपको एक और आने वाली साउथ की नई फिल्म के बारे में बताने जा रहे है । जी हां, जल्द ही पर्दे पर उतरने वाली है साउथ की हॉरर फिल्म ‘ यशोदा ‘ ।
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में साइंस फिक्शन के साथ हॉरर का जबरदस्त तड़का मारा गया है। बता दें कि इस फिल्म में एहम भूमिका निभाती नजर आएंगी साउथ की बेहद खूबसूरत और दिग्गज स्टार ‘सामंथा रुथ प्रभु’ ।
इसे भी पढ़े – Dehradun : यहां तीन दिन से पानी के लिए तड़प रहे है लोग, नहीं मिल रही कोई मदद | Nation One
सामंथा पहले भी कई साउथ की सुपर हिट फिल्में देकर हिन्दी फिल्म जगत में अपनी पहचान बना चुकी है । फिर चाहे बात उन्की फिल्म ‘ मख्खी ‘ की कर ली जाए या फिर उन्की फिल्म ‘ जानू ‘ की।
अपनी इसी पहचान को कायम रखते हुए सामंथा एक बार फिर नजर आएंगी अपनी नई फिल्म ‘ यशोदा ‘ में । हालंकि इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है।
Yashoda First Look Teaser Video: जानिए क्या है फिल्म की कहानी ?
वीडियो मे देखा जा सकता है कि फिल्म में अभिनेत्री ‘यशोदा’ नाम की एक प्रेग्नेंट लड़की का किरदार निभाती नजर आएगी। जो एक ऐसी जगह पर पहुंच जाती है जहां आसानी से पहुंचा नहीं जा सकता है ।
बता दें कि, गुरुवार को जारी हुए इस वीडियो में शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ उत्साहित करने वाले दृष्य भी मौजूद हैं ।
जानिए क्या कहता है सामंथा का ये ट्विट ?
सामंथा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मैं आप सभी के साथ हमारी फिल्म की पहली झलक पेश करने के लिए बहुत एक्साइटेड महसूस कर रही हूं ।”
इसे भी पढे़ – Lock Upp: कंगना के अत्याचारी जेल में ‘वार्डन’ बनकर पहुंचीं तेजस्वी प्रकाश, इस स्पेशन पावर से करेंगी वार | Nation One
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘हरि शंकर’ और ‘हरीश नारन’ ने लिखी है और निर्देशित की है । इसी के साथ ‘यशोदा’ में तमिल अभिनेत्री वरलक्ष्मी सरथ कुमार और मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुंदन भी समंथा के साथ मुख्य भूमिकाओं में होंगे ।
फिल्म की रिलीज डेट आई सामने
सामंथा की फिल्म ‘यशोदा’ तेलुगू के साथ-साथ हिन्दी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 12 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों के पर्दों पर रिलीज की जाएगी।