World Record : NHAI के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, मात्र 105 घंटे में बना डाली 75 KM सड़क | Nation One
World Record : देश में तेजी से बिछते सड़कों के जाल के साथ अब विश्व रिकॉर्ड भी बनाए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इसकी जानकारी देते हुए NHAI को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि NHAI ने 105 घंटों और 33 मिनट में 75 किलोमीटर लंबी सिंगल लेन रोड बना दी।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ट्विटर के जरिए बताया कि महाराष्ट्र में अमरावती जिले से अकोला जिले के बीच नेशनल हाइवे 53 पर राज पाथ इनफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और जगदीश कदम ने 3 जून से 7 जून के बीच 75 किलोमीटर लंबी सड़क तैयार कर दी।
गडकरी ने इस रिकॉर्ड के लिए NHAI के सभी साथियों को बधाई देते हुए कहा कि यह बदलते भारत की तस्वीर है, जहां क्वालिटी और क्वाटिंटी के बैंलेस का विशेष ध्यान रखा जाता है।
World Record : NHAI की जमकर तारीफ
नितिन गडकरी ने बताया कि इस सड़क निर्माण के काम में 800 कर्मचारी, 720 मजदूर, कई कंसल्टेंट ने लगातार कई घंटों तक काम किया। यह कार्य 3 जून को सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर शुरू हुआ था और 7 जून को सुबह खत्म हुआ।
इससे पहले यह रिकॉर्ड कतर के नाम था। उन्होंने सबसे तेज 22 किलोमीटर सड़क तैयार की थी। यह रिकॉर्ड 27 फरवरी 2019 को बनाया गया था।
इस मौके पर नितिन गडकरी ने NHAI की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि आप पर पूरे देश को गर्व है। बकौल गडकरी, इस रिकॉर्ड और आपके जज्बे को देखकर मुझे खुशी हो रही है।
Also Read : Uttarakhand : राज्य के लिए गर्व का पल, मनोज गोरकेला को मिली LLD की मानद डिग्री | Nation One