पूरा मामला है बलौदा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों का है, जहां पर श्रमिक कार्ड पंजीयन के नाम पर प्रिया छ,ग,भवन सह निर्माण कर्मकार श्रमिक संघ के द्वारा श्रमिकों को प्रलोभन देकर जमकर ठगी करने में लगे हुए है। जिसकी सुचना जिला के श्रम पदाधिकारी तक मिडिया के माध्यम से पहुंचाया गया, परन्तु अधिकारी के द्वारा कार्यवाही करने को छोड़कर, पल्ला झाड़ने मे लगे है।
बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला है एक तरफ श्रमिक ठगे जा रहे है। वहीं अधिकारी कार्यवाही करने को छोड़कर सलाह देने में लगे है। श्रम अधिकारी का कहना है किसी संघ के द्वारा श्रमिकों को ठग रहे हैं तो थाना में जाकर एफआईआर दर्ज कराये। परन्तु अधिकारी स्वयं कार्यवाही करने में रुचि नहीं ले रहे है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है श्रम पदाधिकारी श्रमिकों के लिए कितना हितैषी और कितना सजग है।
धन्य है ग्राम पंचायत के सरपंच जो सरकारी आदेश नही रहने के बावजूद भी बिना जान पहचान के लोगो के बात में आकर गांव में मुनादी करा के ग्रामीणों को ठगने में सहयोग प्रदान करता है। निश्चित ही ऐसे ठगी करने वाले प्रिया छ, ग, भवन सह निर्माण कर्मकार श्रमिक संघ के ऊपर कडी कार्यवाही होनी चाहिए, ताकि श्रमिकों को ठगी होने से बचाया जा सके।
रिपोर्ट : दीपक यादव, जांजगीर चाँपा – छत्तीसगढ़