नए साल से अब इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सप्प, बदले ले अब अपना फोन

नए साल से अब इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सप्प, बदले ले अब अपना फोन

दिल्ली: नए साल में Whatsapp का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है। अब नए साल से कुछ स्मार्टफोन पर ग्राहक व्हाट्सप्प नही चला पाएंगें। बता दें कि अब से आईओएस 7 या पुराने संस्करणों, एंड्रायड 2.3.7 और नोकिया सीरीज 40 (एस40) पर Whatsapp सपोर्ट नही करेगा। इसका मतलब है कि नोकिया सीरीज 40 डिवाइस के यूजर्स अब नया व्हाट्सएप खाता नहीं बना पाएंगे और इन डिवाइसों पर किसी भी समय व्हाट्सएप की कई प्रणालियां बंद हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: नए साल में घरेलू गैस उपभोक्ताओं को मिला तोहफा, इतने रुपए सस्ता हुआ घरेलू गैस

Whatsapp ने कहा कि जब हमने साल 2009 में व्हाट्सएप शुरू किया था। तो लोग ऐसे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे, जो आज से बिल्कुल अलग थे। तब एप्पल स्टोर कुछ ही महीने पुराना था और उस समय बिकने वाले 70 फीसदी स्मार्टफोन्स में ब्लैकबेरी या नोकिया के ऑपरेटिंग सिस्टम्स होते थे। आज बिकनेवाले 99.5 फीसदी हैंडसेट्स में गूगल, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं, जो कि तब 25 फीसदी से भी कम डिवाइसों में होते थे। हालांकि कुछ फीचर्स काम नहीं करेंगे। इनमें नोकिया के आशा सीरीज के फोन शामिल हैं।