जनपद बाराबंकी के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत वेरिया में मंगलवार को कोटे का चुनाव होना था। जिसकी खुली बैठक ग्राम पंचायत के अंबेडकर पार्क में की गई। जिसमें वसीम पक्ष तथा संजय पक्ष के लोग कुर्सीया डालकर बैठे थे।
जिसमें किसी बात को लेकर वसीम पक्ष के फारुख दर्जी, पप्पू वर्मा, शब्बीर राइन,वसीम तथा संजय पक्ष के लोग नियाज, मुन्ना, जीशान,व नन्हू के बीच मारपीट होने लगी। जिसमें संजय पक्ष के नियाज, मुन्ना, जीशान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाराबंकी जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।
ग्रामीणों की सूचना पर थाना जहांगीराबाद प्रभारी मनोज कुमार मय पुलिस टीम तथा डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया फिलहाल कोटे का चुनाव कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है।